इटावा में वाहन चोर गिरोह के पांच बदमाश गिरफ्तार, तीन बाइक, एक असलहा और चाकू बरामद
Sun, 08 May 2022
पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें, एक तमंचा, दो कारतूस और एक चाकू बरामद किया हैं। शनिवार की रात नगला कन्हई के पास हाईवे पर अंडरब्रिज के पास एसआई नागेंद्र सिंह चौधरी, एसआई कपिल सिंह टीम के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे।

इस दौरान एक बाइक पर आ रहे तीन लोगों को रोका तो भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा, कारतूस, चाकू बरामद हुआ है। थाने लाकर पूछताछ करने पर बदमाशों ने अपना सत्येंद्र यादव निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर, सनोज यादव निवासी सिंहपुर थाना करहल जनपद मैनपुरी, शोएब खान निवासी देवली थाना बरनाहल जिला मैनपुरी बताया।

तीनों की निशादेही पर कचौरा मार्ग रेलवे पुल के नीचे थाना सिविल लाइन क्षेत्र से सचिन निवासी नगला निहाल थाना जसवंतनगर और अतुल निवासी नगला कन्हई थाना जसवंतनगर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अलग-अलग जगहों से चोरी की गई तीन बाइक, एक कटी बाइक के इंजन और कलपुर्जे बरामद किए है। पुलिस ने पांच आरोपियों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *