सड़क हादसे में सात लोगों की मौत: शादी की खुशियों के बाद आ गई दुखों की आंधी, पैतृक खेत में दफनाए गए शव
Sun, 08 May 2022
मथुरा में शनिवार को हुए हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत के बाद रविवार सुबह सातों शव हरदोई जिले में कोत वाली क्षेत्र के सुंदरपुर टिकरा गांव पहुंचे तो कोहराम मच गया। शव देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। सभी ये कह रहे थे कि काश यहीं पर रोजगार मिल जाता तो इतनी दूर न जाना पड़ता। सातों शवों को खेत में दफना दिया गया।

किसी को क्या पता था कि शादी की खुशियों के बाद दुखों की आंधी आ जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के सुंदरपुर टिकरा निवासी लल्लू का पूरा परिवार दिल्ली में मजदूरी करता था। लल्लू के बेटे राजेश की 30 अप्रैल को शादी थी। इसमें शामिल होने के बाद परिवार शुक्रवार रात 11 बजे कार से लौट रहा था।

कार में लल्लू, उनकी पत्नी, तीन बेटे, दो बहू और दो पौत्र थे। कार तीसरे नंबर का बेटा संजय चला रहा था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे मथुरा जनपद के थाना नौहाझील में यमुना एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे अज्ञात वाहन में बेकाबू कार जा घुसी थी।

हादसे में लल्लू (55) और उनकी पत्नी शकुंतला (50), संजय (28) उसकी पत्नी निशा (25), राजेश (20) और उसकी पत्नी नंदनी (19) व संजय पुत्र धीरज की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि छोटा बेटा श्रीगोपाल (17) और पौत्र कृष गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

परिजन रविवार सुबह करीब पांच बजे शव लेकर सुंदरपुर टिकरा पहुंचे। लल्लू के बड़े बेटे राम करन व राजू ने दोपहर करीब पांच बजे पैतृक खेत में शवों को दफन कर दिया।विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, पूर्व नगर अध्यक्ष जितेंद्र राठौर, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बाजपेई, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित गुप्ता, ग्राम प्रधान राम विलास, एसडीएम डीपी सिंह, सीओ महावीर सिंह, कोतवाल वेनी माधव त्रिपाठी ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

विधायक के आश्वासन के बाद किया अंतिम संस्कार

हादसे में घायल परिवार के दो सदस्यों का आगरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। अंतिम संस्कार में विधायक अलका अर्कवंशी भी पहुंचीं। परिजन आर्थिक मदद की मांग को लेकर अंतिम संस्कार नहीं कर रहे थे। विधायक ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। सपा जिला अध्यक्ष जीतू वर्मा पटेल भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *