छात्र ने खुद को मारी गोली, पास में मिला तमंचा
Sun, 08 May 2022
कानपुर देहात की भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहदियापुर गांव निवासी छात्र ने शुक्रवार की रात घर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंचीं सीओ और कोतवाल ने जांच की। मौके से पुलिस को तमंचा मिला है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मोहदियापुर गांव निवासी विजय पाल ने बताया कि उसका भाई रामू (15) आदर्श इंटर कॉलेज हांसेमऊ में हाईस्कूल का छात्र था। शुक्रवार की शाम घर आया और भोजन करके कमरे में लेट गया। कुछ समय बाद गोली चलने की आवाज सुनी।

इस पर परिजन कमरे में पहुंचे तो वहां रामू का शव व तमंचा पड़ा मिला। वहीं, सूचना पर पुलिस बल के साथ सीओ तनु उपाध्याय, कोतवाल राजेश कुमार सिंह, देवीपुर चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने पहुंचकर जांच की फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। रामू की मौत से पिता लालता प्रसाद, बाबा महादेव, दादी रामदेवी बिलखती रहीं। कोतवाल ने बताया कि किशोर ने तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या की है। कारणों का पता नहीं चल सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में अवैध असलहा रखने की रिपोर्ट दर्ज की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *