
लालबंगला मार्केट बनी अवैध कब्जेदारो का गढ
कानपुर
जब से उत्तर प्रदेश मे योगी बाबा की सरकार बनी हैं। तब से बाबा के बुलडोजर ने पूरे यूपी मे धूम मचा रखी है। पूरे प्रदेश मे जहाँ भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है। या अवैध अतिक्रमण किया गया। बाबा का बुलडोजर तुरन्त ही एक्शन मे आ जाता है। और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर देता है। फिर चाहे हो वो गरीब हो या अमीर हो या जितना भी रसूख वाला क्यों न हो पर बाबा का बुलडोजर किसी पर भी रहम नहीं करता है। अपना काम खतम करके ही दम लेता है। इसी कडी मे कल लालबंगला स्थित पूनम टाकिज के सामने क्ई सालो से बनी अवैध दुकानो को प्रशासन ने बुलडोजर के दम पर ध्वस्त कर दिया । ध्वस्तीकरण के दौरान पी एस सी के साथ पुलिस ने अपना पूरा अमला उतार दिया। पर उसी लालबंगला मार्केट के हरजेन्दर नगर से पुलिस चौकी चौराहे पर के बीच दुकानदारो ने आधी रोड से ज्यादा घेर कर अपनी-अपनी दुकान बढा रखी । मार्केट मे आने और जाने वालो को भारी दिक्कतो का सामना करना पडता हैं साथ ही बैटरी रिक्शा वालो ने भी उधम मचा रखा है। आपको बताते चले की जब यूपी मे पहली बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनी थी। तब हरजेन्दर नगर व पुलिस चौकी तक दुकानो के दोनो ओर लालबंगला मार्केट मे सौंदर्यकरण किया गया। साथ ही मार्केट मे पैदल आने जाने वालो के लिए फुटपाथ का निमार्ण भी लगभग पौने दो करोड़ की लागत से किया गया। पर वहां के दुकानदारो ने आधी रोड तक कब्जा कर रखा है। न तो वहा फुटपाथ चलने लायक बचा है। न ही रोड बची हैं।
सबसे बडा सवाल जब प्रशासन ने लालबंगला मे बनी अवैध दुकानो को तो ध्वस्त कर दिया। पर उनको लालबंगला रोड पर दुकानदारो द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण पर नजर नहीं पडती या देखना नहीं चाहते । इन दुकानदारो पर शासन प्रशासन इतना क्यो मेहरबान क्यो है। अब देखने वाली बात होगी की कब शासन प्रशासन जागेगा और बाबा का बुलडोजर इन दुकानदारो द्वारा किये गये आधी रोड तक किये अवैध कब्जो पर गरजेगा। जिससे वहाँ पर आने जाने वाले राहगीरो व आम जनता को राहत मिल
