
प्रौन्नति हुए हरबंश मोहाल चौकी प्रभारी सम्मानित
कानपुर 9 मई। हरबंश मोहाल चौकी प्रभारी के निरीक्षक पद पर प्रौन्नति होने पर राम सेवा समिति ने उन्हें सम्मानित किया।यह सम्मान समारोह घसियारी मंडी पुलिस चेक पोस्ट में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने आ उपस्थित होकर प्रौन्नति पाए इंस्पेक्टर को शुभकामनाएं दी।
बताते चले कानपुर कमिश्नरी में तैनात 13 उप निरीक्षकों को पदौन्नति देकर निरीक्षक बनाया गया है। इसी सूची में हरबंश मोहाल चौकी प्रभारी अरुण कुमार तिवारी भी इंस्पेक्टर पद पर प्रमोट किये गए है।उनके प्रमोशन पर श्रीराम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज बाजपेयी ने ने उनको अंगवस्त्र एवम माला पहना कर स्वागत किया।इस दौरान हरबंश मोहाल थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे ।तथा पदोन्नति पाए दारोगा को शुभकामनाएं दी।
