इटावा में ऑटो की टक्कर से बाइक सवार चौकी इंचार्ज और महिला सिपाही घायल, साइबर गोष्ठी में जा रहे थे दोनों
Mon, 09 May 2022
इटावा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह आटो की टक्कर से बाइक सवार रेलवे रोड चौकी इंचार्ज व महिला आरक्षी घायल हो गए। बाइक सवार दारोगा और सिपाही नेशनल हाईवे पर स्थित अकादमी में साइबर गोष्ठी में शामिल होने जा रहे थे। सह पुलिस कर्मियों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
रेलवे रोड चौकी इंचार्ज रविंद्र कुमार निषाद बुलेट मोटर साइकिल से महिला आरक्षी ममता के साथ साइबर गोष्ठी में शामिल होने जा रहे थे। हाईवे पर जैसे ही पहुंचे तभी तेज गति से आ रहे आटो ने उनकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दारोगा और महिला सिपाही सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। रविंद्र कुमार निषाद के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। रविंद्र कुमार निषाद को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि दोनों पुलिस द्वारा आयोजित साइबर गोष्ठी में शामिल होने के लिए जा रहे थे। सीओ सिटी अमित कुमार सिंह ने बताया कि दारोगा रविंद्र कुमार निषाद को इलाज के लिए सैफई भेजा गया है।
