कानपुर ब्रेकिंग।
कानपुर साउथ में नही लग पा रहा क्राइम व क्रिमनल पे लगाम।
एक के बाद एक लागतार हो रही है लूट व गुंडाई की घटना।
डीसीपी साउथ का नही उठता फ़ोन हमेशा सुनाई देती है सीयूजी नम्बर पे पीआरओ साहब की आवाज।
कैसे फरियादी डीसीपी साउथ से करे फरियाद।
कई बड़ी घटनाओं का अभीतक नही हो पाया है खुलासा।
आज बेलगाम लुटेरों ने चैन व मोबाइल लूट की दो घटनाओं को दिया है अंजाम।
कानपुर साउथ पुलिस हाथ पे हाथ रख के देख रही है तमासा।
मुख्यमंत्री के आदेश को शायद भूल बैठी है कानपुर साउथ पुलिस
