फर्रुखाबाद दोहरे हत्याकांड में थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज निलंबित, हमलावरों को संरक्षण देने का था आरोप
Mon, 09 May 2022
फर्रुखाबाद में अमृतपुर के दोहरे हत्याकांड में अमृतपुर थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी की लापरवाही सामने आई है। इस पर दोनों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच भी शुरू करा दी है। थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी पर गंभीर आरोप पीड़ित परिवार ने लगाए थे।
अमृतपुर में दिनदहाड़े दोहरे हत्याकांड में थानाध्यक्ष सुनील सिंह परिहार और कस्बा चौकी प्रभारी सुनील कुमार यादव की लापरवाही सामने आई थी। हमलावरों पर न्यायालय से वारंटी जारी होने के बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई थी। घटना के बाद भी दोनों लोग एक घंटे देरी से पहुंचे। तह हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार के लोगों ने दोनों पर आरोपितों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। उक्त आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप को जांच दी थी। गुरुवार देर रात पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी का लाइन हाजिर कर दिया था। सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि उक्त हत्याकांड में उक्त दोनों अधिकारियों ने लापरवाही, कर्तव्यों में शिथिलता और अकर्मण्यता साबित हुई। इसलिए दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइन्स से संबद्ध किया गया है
