कानपुर: हत्या को आत्महत्या का रूप देने वाले अभियुक्त हुए गिरफ्तार
नजीराबाद थाना क्षेत्र में बीती 8 तारीख को बिना नंबर प्लेट की कार ने महिला को कुचल दिया था,,,महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था,,,जहा पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी,,,पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जब अपनी जांच शुरू की तब कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए,,
दरअसल मृतका जयंती अपना परिवार चलाने के लिए जूस का ठेला लगाती थी,,,जिस जगह पर उसका ठेला लगता था वो जगह मनोज के कब्जे में थी,,,जिसके एवज में मनोज उससे हफ्ता वसूली करता था,,,
कुछ महीनो बाद जयंती ने पैसा देने से इंकार कर दिया,,,जिसके बाद मनोज ने पूरी प्लानिंग बनाकर भाड़े ही हत्यारों को बुलाया और उसको मारने की सुपाड़ी दी,,
हत्यारों ने बिना नंबर प्लेट की कार से जयंती को टक्कर मार दी थी,,,जिससे उसकी मौत हो गई थी,,,
पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है की हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए इस तरह का प्लान बनाया गया था,,,
बाइट: प्रमोद कुमार, डीसीपी