कानपुर से बड़ी खबर
पार्षद के गुर्गों ने चुनावी रंजिश मे युवक को बेरहमी से पीटा।
भाजपा पार्षद भवानी शंकर राय के ऊपर लग रहे हैं गंभीर आरोप।
वायरल वीडियो मे लाठी डंडे औऱ बेल्टो से युवक को घेर कर पीटते नजर आ रहे हैं इलाके के दबंग।
पीड़ित की माँ ने वार्ड 62 के पार्षद भवानी शंकर राय पर लगाए बेटे को पिटवाने के आरोप।
पीड़ित की माँ ने कहा चुनाव जीतने के बाद भवानी शंकर के गुंडे कर रहे है इलाके मे जबरन वसूली।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गंभीर धाराओ मे मुकदमा।
चकेरी पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ का आरोप,, गंभीर धाराएं हटाने की तैयारी मे चौकी इंचार्ज सनिगवां।