आज दिनांक 12.06.2023 को मा0 महापौर जी द्वारा नागरिक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था हेतु वार्ड-वार सफाई, कूड़ा उठान, गृह-कर, पेयजल, सीवर समस्या सम्बन्धित सघन अभियान के अन्तर्गत वार्ड- 78 सिविल लाइन्स को आदर्श वार्ड बनाने का शुभारम्भ सरसैया घाट चौराहे से किया गया।
इस अभियान के तहत प्रातः 09ः00 बजे वार्ड- 78 को आदर्श वार्ड बनवाने हेतु सभी स्थानों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने, नाला-नालियों की सफाई, चोक सीवर लाईनों की सफाई अतिक्रमण हटाने इत्यादि का कार्य किया गया। अभियान के दौरान मा0 महापौर जी ने जहॉ-जहॉ अतिक्रमण दिखा, वहॉ अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
अभियान में श्री यशपाल सिंह, पार्षद वार्ड-78, श्री सूर्य कान्त त्रिपाठी, अपर नगर आयुक्त, श्री आर0के0 सिंह, प्रभारी अधिशाषी अभियन्ता, जोन-1, श्री बी0के0 सिंह, उद्यान अधीक्षक, श्री रफजुल रहमान, प्रभारी रबिश एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।