नवनियुक्त मंडलायुक्त व श्रमायुक्त डॉ.लोकेश एम का परिषद ने पुष्पगुच्छ देकर किया स्वागत-राजा भरत अवस्थी
कानपुर,आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी जी के नेतृत्व में नवनियुक्त मंडलायुक्त कानपुर मंडल व श्रमायुक्त डा.लोकेश एम को पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की गई।अवस्थी ने मंडलायुक्त से कहा कि कानपुर मण्डल में परिषद आपका हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करती है। परिषद ने विश्वास व्यक्त किया है कि मंडलायुक्त कर्मचारियों- शिक्षकों व पेन्शनर्स की समस्याओं का तत्परता से निदान करायेंगे। शिष्टमंडल में प्रमुख रूप से इं कोमल सिंह मंत्री, धर्मेन्द्र अवस्थी कोषाध्यक्ष, आनंद बाजपेई उपाध्यक्ष, अर्चना उपाध्यक्ष, रामस्वरूप उपाध्यक्ष नाजिर संतराम सहित कई पदाधिकारीगण सम्मिलित रहें।