घनी आबादी क्षेत्रों में मंडराया बिजली का संकट सपा विधायक उतरे मैदान में

 

कानपुर, बिजली समस्याओं को लेकर सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी ने 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान कहा कि विगत दिनों आपसे जिन बिन्दुओं पर चर्चा हुई थी। वह अभी तक लम्बित है। जबकि निकट भविष्य में बरसात और भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त विषय में अंकित किए गए सभी सबस्टेशनों की समस्याए सामान्य है। विशेष रूप से देहली सुजानपुर सबस्टेशन के अन्तर्गत RDSS योजना का काम प्रचलित है। क्षेत्रीय नागरिकगण इस योजना के HT = हाई टेंशन खंबे लग गये है वहाँ पर केबल पड़नी हैं आपसे अपेक्षा है कि उक्त खंबों में सकरी गलियों में भवन से 1.5 फिट दूरी पर खंबे है। यदि उन खंबों पर XLPE= CROSS LINKED POLY ETHELENE वायर डलवाने की आवश्कता है और इसी प्रकार हैरिसगंज सबस्टेशन के अंतर्गत गार्डन नं0-6 में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है। त्रिवेणी नगर, मीरपुर, फेथफुलगंज आदि क्षेत्रों में जर्जर केबल जर्जर खंबे बदलने की आवश्यकता है इसी प्रकार छबीलेपुरवा सबस्टेशन के अंतर्गत मोतीनगर, अहमद नगर में लो वोल्टेज और आघोषित विद्युत कटौती की समस्याँ पूर्ण रूप से बनी रहती है। जैसा की पूर्व में दिये गये ज्ञापन में अंकित सभी समस्याए देहलीसुजानपुर, बाबूपुरवा, हैरिसगंज, मीरपुर, फेथफुलगंज, छबीलेपुरवा ध्यान

 

आदि सभी विद्युत सबस्टेशनों की समस्याँए लम्बित है। सभी बिन्दुओं पर सकारात्मक कार्यवाही करने के आदेश  करें। ज्ञापन के दौरान पार्षद अकील शानू मोहम्मद पार्षद प्रत्याशी अशरफ बाबू पार्षद मोहम्मद मेराज मोहम्मद नदीम इकबाल पार्षद फखर इकबाल आलोक यादव करीम अंसारी अयान खान, मोहम्मद ताहिर अंसारी, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *