कानपुर ब्रेकिंग: केस्को एमडी कटिया चोरो पर हुए सख्त

 

लाल इमली केसा के सबस्टेशन के जेई और अन्य अधिकारियों ने आज मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ड्रोन उड़ाके कटिया चोरो पर की निगरानी।कर्नलगंज थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में आज लाल इमली केसा सबस्टेशन के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल के साथ ड्रोन के ज़रिए की गई निगरानी।केस्को के इस कार्यवाही से कटिया चोरो में मची खलबली मची हुई है शहर की घनी मुस्लिम आबादी व अन्य घने इलाकों में लगातार हो रही बिजली चोरी को लेकर केस्को प्रशासन ने भी अपना मोर्चा खोल दिया है। केस्को प्रशासन ने लाइन लॉस के नाम पर कटिया बाजो के ऊपर शक्ति करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज कर्नलगंज क्षेत्र में केस्को प्रशासन ने ड्रोन कैमरे की नजर से कटिया बाजो के ऊपर निगरानी की और जहां जहां कटिया लगी हुई थी वहां पर छापेमारी करनी शुरू कर दी है। केस्को द्वारा की जा रही छापेमारी से कटिया बाजू में जबरदस्त हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *