कानपुर में अपराधी बेलगाम हो गए है।इन पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही।आम जनता की तो बात छोड़िए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर राजनीतिक रंजिश जानलेवा हमला कर रहे है।मामला कानपुर थाना रेलबाजार इलाके के सुजातगंज का है।जानकारी के मुताबिक घायल मुश्ताक अहमद ने बताया की इलाके के ही दबंग मालिक और माजिद जो समाजवादी पार्टी की राजनीति करते है।पीड़ीत मुश्ताक इलाके में माननीय प्रधान मंत्री मोदी और भाजपा की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का काम करते है।जिस वजह से रंजिश मानते है।और घाट लगा कर दोनो भाई लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी और चेतावनी दी कि अगर भाजपा पार्टी नही छोड़ता है तो उसे जान से मार देंगे।पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है। जिसपर आज कानपुर कमिश्नर से सुरक्षा की गुहार लगाने आए थे।