कानपुर ब्रेकिंग
सूदखोर पति पत्नी से परेशान होकर डीएम कार्यालय के बाहर पहले भी पीड़िता रुखशाना खान ने खाया था जहर अब अगर इंसाफ नहीं मिला तो पीड़िता अपनी दो बच्चियों के साथ करेगी आत्महत्या
पीड़िता रुखशाना के अनुसार बाबू पुरवा नमक वाले हाता निवासी सबिया खातून जो की शब्बो नाम से पूरे क्षेत्र में मशहूर है
और पति महमूद आलम उर्फ अमन से पैसे की तंगी के चलते ब्याज पर बीस हजार रुपए लिए थे और सूद समेत बीस हजार रुपए वापस भी किया था
उसके कुछ दिनों बाद जब पीड़िता रुखशाना के पति की तबियत खराब होने के चलते दुबारा सबिया खातून उर्फ शब्बो से ब्याज पर कर्ज लेने गई तो सबिया खातून उर्फ शब्बो ने लोन दिलवाने के नाम से ब्लैंक चेक ले लिया और ही चेक में हस्ताक्षर भी करा लिया उसके बाद से पीड़िता को सबिया खातून उर्फ शब्बो ने ये कह कर की अभी मेरा सूद नही मिला ब्लैकमेल करने लगी अगर मुझे पैसे नहीं दिए तो मैं चेक को बैंक में लगा कर चेक बाउंसिंग का मुकदमा दर्ज करा देंगे
जिससे परेशान होकर पीड़िता रुखशाना ने डीएम कार्यालय के बाहर जहरीला पदार्थ भी खा लिया था तो पुलिस ने आनन फानन में उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया था उसके बाद बाबू पुरवा थाने में पीड़िता रुखशाना खान और सबिया खातून उर्फ शब्बो को बुलाकर आपस में समझौता भी कराया था और चेक वापस पीड़िता को दे दिया जाए कह कर सबिया उर्फ शब्बो को छोड़ दिया गया था लेकिन पीड़िता को शब्बो ने उसकी चेक वापस नहीं दी
कुछ दिनों तक तो सबिया खातून उर्फ शब्बो ने पीड़िता को परेशान करना छोड़ दिया था पीड़िता का कहना है सबिया खातून उर्फ शब्बो ने उसकी चेक को चार लाख नब्बे हजार भर कर बैंक में लगा दी और चेक बाउंस होने से पीड़िता रुखशाना खान पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रही है वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है की सबिया खातून उर्फ शब्बो और उसका पति महमूद आलम उर्फ अमन ने पीड़िता को अपने घर में बुलाकर सूद का पैसा मांगने को लेकर डरा धमका रहे हैं
पीड़िता ने रोते हुए अपनी दो मासूम बेटियो के साथ ये बयान दिया की अगर अब भी मुझे इन सूदखोंरो से बचाया नही गया तो पहले मैने अकेले ही जहरीला प्रदार्थ खाया था इस मैं अपनी बेटियो के साथ आत्महत्या कर लेंगे और इसका जिम्मेदार स स सबिया खातून उर्फ शब्बो और उसका पति महमूद आलम उर्फ अमन होंगे
पूरा मामला बाबू पुरवा थाना अंतर्गत का