कानपुर
कानपुर में केस्को के संविदा कर्मियों का बड़ा खेल सामने आया है। जहाँ केस्को के संविदा कर्मियों ने मीटर रीसिलिंग के नाम पर एक युवक से हजारों रुपए ठग लिए। संजयपुरम आजाद नगर निवासी प्रेम कुमार निषाद ने बताया कि उनका मीटर खराब हो गया था। जिसके चलते उन्होंने गंगा बैराज केस्को ऑफिस में कम्प्लेन की। आरोप है कि केस्को के संविदा कर्मी रंजीत और सरफराज ने उनसे मीटर रीसिलिंग के नाम पर पांच हजार रुपए ऐंठ लिए और उनको 118 रुपए की रसीद थमा दी। प्रेम ने बताया कि उन्होंने जब 118 रुपए की रसीद देखी तो उनको ठगी का पता चला। फिलहाल पीड़ित ने नवाबगंज केस्को कार्यालय में लिखित शिकायत की है। उधर मीडिया ने जब केस्को के आलाधिकारियों से इस मामले पर बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने पल्ला झाड़ लिया। वही, पूरे मामले पर केस्को संविदा मजदूर संघ के महामंत्री शम्भू सिंह ने कहा कि, जांच कर कर्मचारियों पर उचित कार्यवाई की जाएगी।
बाइट-पीढ़ित प्रेम कुमार निषाद
बाइट-संविदा मजदूर संघ के महामंत्री शम्भू सिंह
