कानपुर-
फर्राटा भर रहे वाहन ने फिर बुझाया एक घर का चिराग ।
स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने मारी टक्कर छात्र की मौके पर हुई दर्दनाक मौत ।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए मृतक के शव को भेजा पीएम के लिए
कानपुर के घाटमपुर में एक बार फिर से ट्रक की तेज़ रफ़्तार एक परिवार पर कहर बन कर बरसी है, घर से स्कूल पढ़ने जा रहे छात्र को ट्रक ने टक्कर मार कर मौत के घाट उतार दिया । मृतक छात्र की उम्र लगभग 11-12 वर्ष की बताई जा रही है, घाटमपुर के ही जनता स्कूल में कक्षा 7 में ओढ़ने वाले छात्र के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।
टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है और मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । लेकिन ये यक्ष प्रश्न सबके सामने खड़ा है कि घाटमपुर में सड़क दुर्घटनाओं में लगाम क्यों नही लग पा रहा है अभी कल ही एक सड़क दुर्घटना में एक लेडी डॉक्टर और पंचर वाले कि मौत हुई है, घाटमपुर में हो रही रोज़ रोज़ की दुर्घटनाओं से यातायात विभाग पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग रहा है । दुर्घटना के चलते घाटमपुर में भीषण सड़क जाम लगा हुआ है जिसे खुलवाने में पुलिस विभाग सड़क पर उतर कर कड़ी मशक्कत कर रहा है ।