डाक्टर अंबेडकर अधिवक्ता समिति कानपुर कोर्ट के तत्वधान विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन कानपुर कचहरी अंबेडकर गेट के सामने किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम थाईलैंड से आए भिक्कू दीप रत्न का स्वागत कर भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कैंसिल जलाकर डाक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के जीवन पर कुछ महत्वपूर्ण चर्चा की गई।
बाब भीमराव अंबेडकर की 133 वि जन्मोत्सव के अवसर पर कानपुर के अधिवक्ताओं ने आपने अपने विचार पेश किया।वही थाईलैंड से आए दीप रत्न ने बताया की बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती देश ही नहीं पूरे विश्व में जन्मोत्सव मनाया जाता है।बाबा साहेब का संदेश की सभी लोग आपस में मिल जुल कर रहे किसी प्रकार कोई मतभेद ना हो बाबा साहेब का अधूरा सपना था की सभी वर्ग के लोगो में समन्ता भाई चारा और एक जुटता हो।और भगवान बुद्ध के पंचशील संदेश की किसी जीव की हत्या नही करनी चाहिए झूठ नही बोलना चाहिए वैविचार मत करिए चोरी मत करिए और जो इस पृथ्वी से उत्पन्न हो उससे दूर रहिए।इस विचार गोष्ठी में प्रदेश भर के अंबेडकरवादियो ने हिस्सा लिया।और बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए मार्ग पर चलने की बात कही।