स्त्री व प्रसूति रोग विभाग में दिनांक 21 जुलाई 2022 से कैंसर ओपीडी का संचालन किया जा रहा है । गर्भाशय के मुख के कैंसर की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है।प्रतिवर्ष लगभग 25000 नए सर्वाइकल कैंसर के केस रिपोर्ट किए जाते हैं। स्त्री रोग विभाग जीएसवीएम के जच्चा बच्चा अस्पताल में अब तक लगभग 5000 मरीजों की सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इसी क्रम में आज दिनांक 25/4/2024 को कॉलेज आफ नर्सिंग जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के साथ संयुक्त तत्वाधान में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग 50 स्टाफ नर्स को VIA,VILI की ट्रेनिंग करवाई गई । सीमित संसाधनों में स्वास्थ्य केंद्र पर पर यह टेस्ट आसानी से किया जा सकता है तथा इससे कैंसर सरविक्स के प्रारंभिक स्टेज को पकड़ा जा सकता है। इसमें एसिटिक एसिड तथा ,lugol आयोडीन लगाकर सीधे बच्चेदानी के मुहाने अर्थात सर्विस की जांच की जाती है व precancer area को पहचाना जाता है तथा abnormal होने पर See and Treat या रेफर किया जाता है ।
यह प्रोजेक्ट ICMR द्वारा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जीएसवीएम कानपुर को दिया गया है| नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर करेश प्रसाद कार्यक्रम के संयोजक व श्रीमती नमिता बत्रा सचिव है
इस ट्रेनिंग में डॉक्टर नीना गुप्ता, विभाग अध्यक्ष, एवं कैंसर ओपीडी इंचार्ज जच्चा बच्चा अस्पताल तथा डॉक्टर पाविका लाल ,एसोसिएट प्रोफेसर एवं सह इंचार्ज ,कैंसर ओपीडी जच्चा बच्चा अस्पताल द्वारा ट्रेनिंग में आए हुए लगभग 60 प्रतिभागियों को VIA VILI का प्रशिक्षण दिया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सीएमओ कानपुर नगर ,डॉक्टर आलोक रंजन एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर ,डॉक्टर संजय काला थे।
कार्यक्रम में डॉ महेंद्र सिंह ,डॉक्टर सुमन लता वर्मा ,डॉक्टर चयनिका काला, डॉक्टर लुबना खान ,डॉ सीमा द्विवेदी ,डॉ रेनू गुप्ता डॉक्टर शैली अग्रवाल ,डॉ वंदना शर्मा सहित सभी संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।