कानपुर में एक दबंग महिला से सब्जी विक्रेता ने प्रताड़ित होकर मीडिया से न्याय की गुहार लगायी है पीड़ित का कहना है कि लगातार पुलिस से शिकायत कर रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं है रहा है
दरअसल कानपुर के थाना चकेरी के लाल बंगला पुलिस चौकी के अंतर्गत हरजिंदर नगर राधाकृष्ण मंदिर के सामने 12 वर्षों से अधिक सब्जी लगा रहे एक सब्जी विक्रेता रविंद्र कुमार ठेला लगाकर अपने घर का खर्च चलाता है प्लाट मालिक का देहांत होने के बाद एक महिला ने कब्जा कर लिया है और लगातार उन्हें धमकियां दे रही है
कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए पीड़ित रविंद्र कुमार ने बताया कि महिला बबीता सोनकर उसका दामाद धनराज वाल्मीकि और बेटी पूनम उनको लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं और 2 अप्रैल को प्लॉट के हिस्से में बने छोटे से कमरे का ताला तोड़कर पीड़ित सब्जी विक्रेता के सामान को भी लूट लिया है इसकी शिकायत लाल बंगला चौकी में कई बार करी लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हुई है और अब महिला झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है।