कानपुर-
विधायक इरफान सोलंकी मामले में एक बार फिर टला फैसला ।
आठवी तारीख में भी नही आया फैसला ।
आपने फिल्मों में डायलॉग तो सुना होगा जज साहब यहां अदालतों में तारीख पे तारीख तारीख पे तारीख मिलती है लेकिन इंसाफ नही मिलता इसी की बानगी आज कानपुर की एमपीएमए कोर्ट ने एक बार फिर से देखने को मिली जिसमे इरफान के खिलाफ चल रहे आगजनी मामले में अगली यरीख देते हुए 29 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखित बहस की कार्यवाही पूरी न हो पाने की वजह से फैसला टल गया ।
विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये से पेशी की गई ।