वार्षिक क्रीडा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
फोटो न0- 008
कानपुर नगर, ओंकारेश्वर सरस्वती विधा निकेतन इयटर कालेज, जवाहर नगर के प्राथमिक विभाग के वार्षिक क्रीडा पुरस्कार वितरण समारोह में मुख अतिथि डायरेक्टर रोटरी क्लब ऑफ इण्डस्ट्रियल रितु लाई ने विजोता 97 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मैडल प्रकार किया।
उन्होने कहा कि जो निरन्तर श्रम करेगा वही जीवन में सफलता प्राप्त करेगा। इस समय अवसरों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार का भेदभाव नही है। अपनी रूचि के अनुसार आप कार्य का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र है। आवश्यकता है तो कठिन श्रम की। प्रढाई के साथ खेल भी अत्यन्त आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि जया त्रिवेदी नेक हा कि व्यक्ति को जीवन में सफलता स्वयं के परिश्रम एवं मता-पिता व शिक्षकों केसहयोग से मिलती है। संरक्षक डा0 अंगद सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट दिया तथा डा0 पूजा अवस्थी ने स्वागत किया व प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह ने परिचयर कराया। इस अवसर पर डा0 नीरजा अग्निहोत्री, डा0 ममता तिवारी, आरके सिंह, सुशील शुक्ला, पूनम दीक्षित, निधि गुप्ता, रूपाली बैनर्जी, विनोद दीक्षित आदि उपस्थित रहे।