समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण के विधानसभा प्रभारी नियुक्त हुए

 

कानपुर, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष मो शकील नदवी की निर्देश पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष मो मुकीम खान द्वारा लोक सभा चुनाव में अल्पसंख्यक क्षेत्रों के लिए विधानसभा स्तर पर प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किये गए है l

अकबरपुर लोकसभा के अंतर्गत महराजपुर विधानसभ प्रभारी फ़य्याज़ शाह मदारी, जावेद और सहप्रभारी मो आदिल शाह, जमशेद खान बंटी, सलमान, शानू इदरीशी, फैसल शेख नियुक्त किये गए lअकबरपुर लोक सभा के अंतर्गत बिठूर विधानसभा प्रभारी सरफराज आलम मो सादिक और सहप्रभारी नईमुलहक़, साजिद, लाल मोहम्मद, सत्तार नियुक्त किये गए lअकबरपुर लोक सभा के अंतर्गत कल्याणपुर विधानसभा प्रभारी मो अकील, मोबीन कुरैशी और सहप्रभारी सलमान कुरैशी, सलामुद्दीन, आमिर राईन नियुक्त किये गए l

अकबरपुर लोक सभा के अंतर्गत घाटमपुर विधानसभा प्रभारी जहीर बाबा और सहप्रभारी नफीश खां, मो फैज़ान, इस्तियाक, मो उमर नियुक्त किये गए lमिश्रिख लोक सभा के अंतर्गत बिल्हौर विधानसभा प्रभारी मो फरीद और सहप्रभारी चाँद बाबू, अलीम बेग, रोहित आलम राईन, इनामइलाही, फरमान, फजरुल रहमान, इरफ़ान अली, अरशद खान नियुक्त किये गए l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *