कानपुर-
सचेंडी थाना क्षेत्र के भगवंतपुर टायर प्लांट में लगी भीषण आग ।
देखते-देखते आग ने लिया विकराल रुप, काले धुंए ने आसमान को ढक लिया ।
कानपुर के सचेंडी के टायर प्लांट में आज सुबह अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गयी । अभी तक कि सूचना के आधार पर इस प्लांट में पुराने टायर काफी बड़ी मात्रा में मौजूद थे जिसमें सम्भवता शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी । सूचना पर मौके पर चार से अधिक फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुट गई है लेकिन आग का विकराल रूप देख कर लग रहा है कि अभी आग बुझाने में कई घंटे का समय लग सकता है । फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की कोई जनहानी की सूचना नही मिली है, फायर विभाग ने भी साफ किया है कि आग लगने के स्पष्ट कारणों की जानकारी अभी तक नही हो सकी है और ना ही किसी के हताहत होने की कोई सूचना है ।