कानपुर
खेल खेल में चली गयी 12 वर्षीय मासूम बच्चे की चली गयी जान ।
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के बभियांपुर गांव में बिना अनुमति के हो रही थी भागवत कार्यक्रम में हुई घटना ।
कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र के बमभियापुर गाँव मे बीते रात एक भागवत कार्यक्रम की झांकी में काली मां का रूप लिए बच्चे ने राक्षस बने बच्चे की गर्दन पर चाकू चला दी । जिससे मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बमभियापुर गाँव के किसान सुभाष सैनी ने गांव में भागवत का आयोजन किया था जिसमे बाद में झांकी भी निकाली गई इस झांकी में गाँव के किसान बबलू कश्यप का 12 साल का लड़का सनी राक्षस बना था और भागवत आयोजक सुभाष सैनी का 13 साल का लड़का काली के रूप में था । झांकी प्रदर्शन के दौरान सुभाष के लड़के ने सनी के गर्दन पर चाकू लगा कर खींच दी जिससे सनी की मौके पर ही मौत हो गयी ।
परिजनों को घटना की सूचना मृतक सनी की बहन ने घर वालों को दी जिस पर सनी को लेकर परिजन अस्पताल भागे और पुलिस को सूचना दी गयी । पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।