ताइक्वांडो अकादमी ऑफ़ कानपूर द्वारा बेल्ट टेस्ट समारोह का आयोजन
कानपुर, ताइक्वांडो अकादमी ऑफ़ कानपूर द्वारा बेल्ट टेस्ट समारोह का आयोजन श्याम नगर के महेंद्र ताइक्वांडो क्लब में संपन्न हुआ जिसमें 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया येलो बेल्ट गौरीका तिवारी,अभिनंदन श्रीवास्तव, विरंक्षा श्रीवास्तव, ग्रीन बेल्ट कृष्णा निषाद, अग्रणी पांडे, मानवीय पांडे, अर्चिता पांडे, स्वकृत,नाविका श्रीवास्तव, सार्थक सिंह,सारांश सिंह, ग्रीन वन अर्णव भूषण,अभिज्ञान भूषण, जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल अविन सिंह,अदिति सिंह, हर्ष सिंह, ब्लू बेल्ट प्रखर मिश्रा,ब्लू वन यशस्वी प्रताप सिंह, प्रहन श्रीवास्तव,परिशी, रेड बेल्ट अद्विका यादव, अद्विक सोनकर,आराध्या श्रीवास्तव, रेड रेड वन शैवी स्वर्णकार आदि खिलाड़ियों सराहनी प्रदर्शन किया ताइक्वांडो अकादमी ऑफ़ कानपुर के सेक्रेटरी ग्रैंड मास्टर मदन मिश्रा, महासचिव महेंद्र कुमार थर्ड डान ब्लैक बेल्ट, संतोष गुप्ता सेकेंड डान ब्लैक बेल्ट,नरेश सिंह, पिंटू ठाकुर ने खिलाड़ी को आशीर्वाद प्रदान किया!