बड़े बुजुर्ग महिलाओं ने दिया निर्दलीय आलोक मिश्रा को आशीर्वाद
कानपुर, कानपुर नगर लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने मालिन बस्तियों में जनसंपर्क किया मलिन बस्ती के लोगों ने फूल माला पहनकर स्वागत किया गया जिसमें निर्दलीय आलोक मिश्रा ने कहा कि मलिन बस्तियों में गंदगी पर्याप्त है दो बार भोले सांसद होने के बाद भी इन बस्तियों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया गंदगी की वजह से बच्चे बीमार होना शुरू हो गए हैं नन्हे मुन्ने बच्चे घनी बस्ती के कारण गलियों में खेल कूद करते हैं वही गंदगी जो बच्चों के लिए हानिकारक होती है जनसंपर्क विजयनगर अंबेडकर बस्ती में किया गया जन संपर्क के दौरान आर्यन पिंटू रोहन ऋषभ अंकुर आदित्य आयुष इत्यादि लोग उपस्थित हुए!