वंदना मिश्रा ने किया जनसंपर्क बड़े बुजुर्ग महिलाओं ने किया स्वागत
कानपुर, लोकसभा के चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियों के लोकसभा उम्मीदवार जगह-जगह गली गली मोहल्ले में जनसंपर्क करते नजर आ रहे हैं इसी प्रकरण में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा की पत्नी वंदना मिश्रा ने पति के लिए जनसंपर्क प्रारंभ फजल हुसैन का हाता से वार्ड 20 पूर्व पार्षद प्रत्याशी संजय सोनकर के नेतृत्व में प्रारंभ किया! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता सलाम इदरीसी की अध्यक्षता में किया गया बड़े बुजुर्ग महिलाओं ने वंदना मिश्रा को आशीर्वाद देकर फूल माला पहनकर स्वागत किया टायर मंडी, लोहा मंडी, फजलगंज लोहा मंडी, अलग-अलग क्षेत्र में गली मोहल्लों में ढोल ताशे के साथ जनसंपर्क किया! पूर्व गोविंद नगर विधानसभा प्रत्याशी सम्राट विकास, नाथ दुबे मनोज त्रिवेदी सुधीर नरेश सोनकर नीरज तिवारी आजाद खान श्याम सिंह बबलू बड़े ठाकुर आकाश यादव चंडी गुप्ता, इत्यादि लोग उपस्थित हुए!