कानपुर
कानपुर के मतदान प्रतिशत बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है, कम से कम 10 प्रतिशत की मतदान बढ़ोतरी की उम्मीद, जिलाधिकारी कानपुर नगर ने की प्रेस वार्ता ।
आज कानपुर नगर के जिलाधिकारी राकेश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि मीडिया समूहों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किये है, साथ ही कानपुर के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, समाजसेवी संस्थाओं और बड़े उद्यमियों ने मतदान जागरूकता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है जिससे कानपुर के मतदान प्रतिशत पिछली बार से 10 प्रतिशत बढ़ने की पूरी उम्मीद है, साथ ही उन्होंने बताया कि नगर निगम और नगर निकाय क्षेत्रों के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि पोलिंग बूथों के आस-पास पानी और सामुदायिक व्यवस्था चाक-चौबंद रक्खी जाए, इन बार मतदान के दिन गर्मी के तेवर को देखते हुए भी व्यवस्थाएं पहले आए बेहतर रखने की कोशिश है ताकि मतदान प्रतिशत में किसी प्रकार की कोई अड़चन ना आने पाए । मोबाइल के सम्बंध में उन्होंने कहा कि 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फ़ोन वर्जित रहेगा और यदि आप गलती से मोबाइल ले कर बूथ पर आ जाते है तो वहां उसको सुरक्षित रखने की व्यवस्था भी की जा रही है, साथ ही 200 मीटर की दूरी तक आप अपने निजी वाहनों से मतदान करने जा सकते है ।