आज दिनांक 12/5/2024 को गौ-गौरया संरक्षण समिति की ओर से चलाये जा रहे गौरैया संरक्षण अभियान घर आओ गौरैया के तहत शिवकटरा में गौरैया घोसलों का निशुल्क बितरण किया गया।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि अब निशुल्क घोसला प्राप्त करने के लिए एक संकल्प पत्र भरकर घोसला प्राप्त किया जा सकता है यह व्यवस्था आज से लागू की गई है जिसके तहत आज हरजिंदर बोहरा,अनिल दीक्षित,गोलू ठाकुर,संजय मिश्रा,अजय प्रताप,सौरभ त्यागी,अंकुर गुप्ता सहित सात लोगो ने संकल्प पत्र भरकर घोसले प्राप्त किये मनीष पाण्डेय ने बताया मतदान के बाद अभियान में तेजी लाई जाएगी।