कॉस्को अंडर 9,13 व 17बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट 17मई से

कानपुर नगर, कानपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित प्रथम कानपुर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट सीरीज का आयोजन 17- 19 मई को रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकेडमी कल्याणपुर मे चल रही कानपुर बैडमिंटन एकाडमी में होगा जिसमें प्रतिभागिता के लिए पंजीकरण 15मई तक ऑनलाइन या रागेद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी कल्याणपुर में होंगे ।

इस रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में अंडर 9, अंडर13, अंडर17बालक/ बालिका एकल एवं 13 व 17वर्गो में युगल इवेंट्स भी खेले जायेगे । भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आशुतोष सत्यम झा (9956325357),अनुज कुमार गौतम(9140372374), साहिल श्रीवास्तव (8318896961) संपर्क करें।भारतीय बैडमिंटन संघ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की तरह कानपुर में भी तीन जिला रैंकिंग प्रतियोगिता कराई जाएंगी एवं अंत में जिला चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा । प्रत्येक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की रैंकिंग के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। अंतिम प्रतियोगिता के पश्चात विजेता /उपविजेता व सेमीफ़ाइनल के खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *