*बिल्हौर प्रकरण मीडिया अपडेट-*
प्रकरण के संबंध में सादर अवगत कराना है कि *बीआरडी कॉलेज के सामने अतुल अवस्थी मार्केट में मिठाई की दुकान पर समय करीब 9: 45 बजे अधिवक्ता श्री इन्दु शुक्ला कुश अग्निहोत्री खड़े थे* कि तभी विपक्षी गण स्थानीय नेता जीपी कटियार रिंकू कटियार निवासी वैष्णो नगर अर्जुन दिवाकर निवासी वैष्णो नगर रामू कटियार निवासी अशोक नगर अंकित वर्मा आदि लोगों *अधिवक्ता शुक्ला के साथ मारपीट करने लगे* सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के आते ही विपक्षी गण भाग खड़े हुए तदुपरांत अधिवक्ता इन्दु शुक्ला अपने साथियों के साथ थाने आए कि इसी दौरान दूसरा पक्ष जे पी कटियार, विक्रम मिश्रा, लाला कटियार, शिवम कटियार,मन्नत त्रिपाठी, ओमनी कुशवाहा, अमन वर्मा अर्जुन दिवाकर, आदि थाने आए गए जिस पर दोनों पक्षों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते हुए नोक झोंक होने लगी *पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को शांत कराया तथा एक पक्ष को थाने से वापस भेजा गया मौके पर कानून एवम् शांति व्यवस्था संबंधित कोई समस्या नहीं है* *तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।*