फल बेच रहे युवक को महानगर बस के ड्राइवर ने बेरहमी से पीटा हुआ फरार।

 

कानपुर के रामादेवी थाना चकेरी अंतर्गत फल बेच रहे गरीब युवक को महानगर बस के ड्राइवर ने बेरहमी से पीटा आसपास पड़ोसियों ने बचाई जान बस ड्राइवर हुआ फरार। आपको बता दें बस खड़ा रखने को लेकर बस और फल वाले से हुई थी गाली गलौज उसी वाद विवाद को लेकर बस ड्राइवर ने फल बेच रहे युवक रिशु गौतम को बेरहमी से पीटा और फरार हो गया मौके पर रेडी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी अपनी व्यापारियों के साथ जाकर के मामले का संज्ञान लिए और प्रशासन के साथ मिलकर के हर चकेरी थाना के अंतर्गत प्रार्थना पत्र दिया संभव मदद दिलाने अशवासन दिये! 24 घंटे के अंदर फरार बस ड्राइवर की होगी गिरफ्तारी रेडी पटरी सब्जी मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष घनश्याम तिवारी को पुलिस ने अस्वस्थ किया घनश्याम तिवारी ने कहा कि रेडी पटरी लगाने वाले छोटे-छोटे व्यापारी अपनी रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने के लिए व्यापार करते हैं लेकिन इनका कोई सम्मान नहीं है मेहनत करके दो वक्त की रोटी कमा कर अपने-अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं अगर ऐसे ही चला रहा तो गरीब अपने परिवार को कैसे चलाएगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *