*थाना स्वरूपनगर प्रकरण मीडिया अपडेट-*
आज दिनांक 18/05/2024 को हैलेट हॉस्पिटल में सुरक्षा गार्ड के तौर पर कार्यरत दिनेश शर्मा पुत्र दाहिवीर शर्मा, उम्र 55 वर्ष निवासी 251 योगेंद्र विहार, थाना हनुमंत विहार, कानपुर नगर (Ex_Army) सुबह तकरीवन 06.00 बजे हॉस्पिटल परिसर में ही आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए चढ़े थे, अचानक पेड़ की डाल टूटने के कारण गिर गए, जिन्हें इलाज हेतु हैलेट इमरजेंसी लाया गया था। इलाज के दौरान दिनेश शर्मा उपरोक्त की मृत्यु हो गई है।
शव को हैलेट मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। लॉ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।