कानपुर ब्रेकिग_के एस स्कूल के पास मिला युवक का शव!
युवक के मुंह से निकला है खून!
युवक के दोस्त ने बताया कि कल रात शराब पीने के लिया निकाला था! काफी देर रात तक न आने से दोस्तों ने तलाश की लेकिन नहीं मिला था!
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी!
युवक भिसार का रहने वाला है!लेकिन चकरपुर में फौजी के मकान में किराए पर रहता था!
सचेंडी थाना क्षेत्र की घटना
अजय कुमार पुत्र कन्हैई निवासी भीसार थाना क्षेत्र सचेंडी कानपुर नगर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में टोयोटा शोरूम चकरपुर मंडी के पास सर्विस रोड के किनारे पड़ा हुआ मिला है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।