कानपुर
कानपुर में चोरों के हौसले बुलंद, रामादेवी कुमार मोटर्स में रिपेयरिंग के लिए आई हौंडा सिटी कार पर हाथ साफ किया ।
रामादेवी चौराहे पर चकेरी थाने से चंद कदम की दूरी पर मौजूद कुमार मोटर्स में विगत 2 दिन पूर्व ही रिपेयरिंग के लिए आई हौंडा सिटी कार रात में चोर लेकर रफूचक्कर हो गए, हालांकि कुमार मोटर्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गयी है । कुमार मोटर्स की तरफ से चकेरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवा दी गयी है पुलिस आपरेशन त्रिनेत्र और कुमार मोटर्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर मामले का जल्द खुलासा करने की बात कह रही है ।
लेकिन एक सवाल फिर भी वही का वहीं है कि थाने के नजदीक रात के समय चोर चोरी करने में नही झिझक रहे तो पूरा चकेरी थानाक्षेत्र किस प्रकार सुरक्षित रहेगा ??