नर्स को अपहरण कर हत्या किए जाने की घटना का थाना बर्रा पुलिस व सर्विलांस टीम ने किया अनावरण

घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद गमछा, बोलेरो कार के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

कानपुर, पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर व अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर दक्षिण के निर्देशन में व एसीपी नौबस्ता के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बर्रा के नेतृव में बर्रा पुलिस एवं सर्विलांस सेल टीम दक्षिण जोन द्वारा मु0अ0सं0 223/2024 धारा 366 भादवि का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्तगण । मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी 90 एलआईजी तात्याटोपे नगर ओ ब्लाक गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर मूल पता मोहल्ला गांधीनगर जैथरा अलीगंज जनपद राहुल कुमार पुत्र स्वा) राजकुमार निवासी ग्राम राम सिंह का पुरवा पोस्ट भीमसेन थाना सचेण्डी कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 366 भादवि का लोप कर धारा 364/302/201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई है एवम् अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-

मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी 90 एलआईजी तात्याटोपे नगर ओ ब्लाक गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर मूल पता मोहल्ला गांधीनगर जैथरा अलीगंज जनपद एटा उम्म्र 50 वर्ष 2. राहुल कुमार पुत्र स्वा) राजकुमार निवासी ग्राम राम सिंह का पुरवा पोस्ट भीमसेन थाना सचेण्डी कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी 90 एलआईजी तात्याटोपे नगर ओ ब्लाक गुजैनी थाना गुजैनी कानपुर नगर मूल पता मोहल्ला गांधीनगर जैथरा अलीगंज जनपद एटा उम्र 50 वर्ष जो कि उ0प्र0 पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद तैनात है। दो तीन वर्ष पहले थाना बर्रा तैनाती के दौरान अभियुक्त मनोज कुमार की शालिनी तिवारी से जान पहचान हो गई तथा धीर धरि दोनो में नजदीकियां बढ़ गई तो मृतिका शालिनी तिवारी अभियुक्त मनोज कुमार पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी थी चूंकि अभि० मनोज कुमार पहले से शादीशुदा था इसलिए वह शादी करने से मना कर रहा था किन्तु शालिनी बार बार शादी करने का दबाव बनाती थी इसी कारण शालिनी से छुटकारा पाने के लिए अभियुक्त ने उसका अपहरण उसकी हत्या कर दी और अपने साधी राहुल कुमार पुत्र स्वा) राजकुमार निवासी ग्राम राम सिंह का पुरवा पोस्ट भीमसेन थाना सचेण्डी कानपुर नगर की मदद से साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से मृतिका के शव को अपने पैतृत गांव जैथरा जनपद एटा ले जाकर एक सूखे कुए फेंक दिया था तथा अपने साथी राहुल के साथ रात्रि में ही वापस कानपुर आ गया था तथा मृतिका शालिनी तिवारी का मोबाइल मय सिम अपने साथी राहुल कुमार को देकर अयोध्या भेजा था और कहा था कि अयोध्या में मोबाइल आन कर मोबाइल को तोड़कर किसी नाले में फेंक देना जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके और पुलिस शालिनी को अयोध्या में खोजती रहे। थाना बर्रा पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा कड़ी मेहनत से अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *