कानपुर बीते सोमवार को शहर का दिन का तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार से इसमें क्रमिक वृद्धि शुरू हो गई। 14 मई को पारा चढ़ा और 42.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इसके बाद भी यह दौर जारी रहा और गर्मी बढ़ती गई। 15 मई को अधिकतम 44.2 डिग्री पहुंचा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना था कि पुरवा हवा थमने और पछुआ चलने के कारण तापमान बढ़ा है। शनिवार तक पारे ने करीब छलांग लगाई और 47.9 डिग्री तक पहुंच गया।

 

मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी

 

रेड अलर्टः बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास। इन इलाकों में तीव्र उष्ण लहर चलने की चेतावनी दी गई है।

 

आरेंज अलर्टः हापुड़, बुलंदशहर, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास तीव्र उष्ण लहर के आसार जताए गए हैं। इसके अलावा फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर और आसपास लू के आसार हैं।

 

येलो अलर्टः शामली, मेरठ, कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, बदायूं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, बलिया, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी और आसपास का हैं।

 

छोटे बच्चों, वृद्धों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। हीट स्ट्रोक, हीट बर्न व हीट रैश जैसी समस्याएं हो सकती हैं। तीव्र उष्ण लहर से पशु व फसलों को भी नुकसान हो सकता है।

 

खुद को ऐसे बचाएं

 

दोपहर के समय लंबे समय तक धूप में रहने से बचें।

हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहनें।

धूप में सिर को ढके।

लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, छाछ आदि का सेवन करें।

खेतों में शाम के समय हल्की सिंचाई करें।

दोपहर के समय जानवरों को चराने से बचें। पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *