पानी को तरसते केस्को कर्मचारी व बिजली उपभोक्ता
केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले की शिकायत पर पूर्व प्रबंध निदेशक रणवीर प्रसाद ने कानपुर केस्को के हर सबस्टेशन पर केस्को उपभोक्ताओं व सरकारी कर्मचारियों के लिए लगाए थे वाटरकूलर
इतनी प्रचंड गर्मी पड़ रही है लेकिन लगता है केस्को मुख्यालय में तैनात अफसरों को ही प्यास लगती है बाकी तो रेगिस्तान के ऊँट है एक बार घर से पानी पीकर चले तो महीनों प्यास ही नहीं लगेगी।
कानपुर में केस्को सबस्टेशन में बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की इस प्रचंड गर्मी में भी लम्बी लम्बी लाईनें लगती है सरकारी व संविदा कर्मचारी भी कडी़ धूप में फाल्ट व लाईनें दुरस्त करने के काम में लगे हैं लेकिन जब वो सबस्टेशन आते हैं तो उन्हें पानी की एक बूँद भी नसीब नहीं होती है।उसका कारण कुछ और नहीं बल्कि मुख्यालय में तैनात बडका अफसर साहब है जो खुद तो मिनरल वॉटर पी रहे हैं लेकिन केस्को उपभोक्ताओं व कर्मचारियों की प्यास से उन्हें कोई सरोकार नहीं है नवीन नगर सबस्टेशन, केशवपुरम सबस्टेशन, ग्वालटोली सबस्टेशन, देहली सुजानपुर सबस्टेशन, कोयला नगर सबस्टेशन कमोवेश पूरे कानपुर केस्को में हर सबस्टेशन की यही स्थिति है यह खराब पड़े। वाटर कूलर प्यासे उपभोक्ताओं व कर्मचारियों का मुँह चिढ़ाते खराब हालत में रखें मिलेगें।