भीषण गर्मी में बिजली की समस्या से जूझते एनआरआई सिटी निवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त हैं और बिल्डर के खिलाफ इनका गुस्सा फुट रहा हैं।

खराब ट्रांसफॉर्मर, जनरेटर का पूरा बैकप न होने से पूरी रात लाइट की समस्या से बिलबिलाए निवासी लामबंद हुये।अपनी मांगों को लेकर बिल्डर के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल कर आर पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया।इन आर आए सिटी कानपुर कमिश्नरेट के नवाबगंज थाना क्षेत्र में स्थित हैं। एनआरआई सिटी निवासियों ने रुकवाया बिल्डर के बड़े प्रोजक्ट स्काई बंगलो का काम, अव्यवस्थाओं के खिलाफ हुए NRI निवासी एकत्रित हुये। मौके पर नवाबगंज पुलिस ने पहुच कर स्थिति सम्भाली।एन आर आई सिटी निवासियों का कहना पैसा देने के बाद भी बिल्डर ने नहीं दीं पूरी सुविधाएं, बिजली, पार्किंग, बाउंड्रीवाल और बिल्डिंग मेंटिनेंस से बिल्डर एंड कम्पनी किनारा काट रही।मैनावती मार्ग स्थित NRI सिटी में एनआरआई हाइट्स निवासियों का कहना हैं कि हंड्रेड परसेंट पॉवर बैकप देने का बिल्डर ने किया गया वादा नहीं किया पूरा, आये दिन होती है बिजली की समस्या,जिससे नागरिक परेशान रहते है।एक बार फिर भड़के मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते एनआरआई सिटी निवासी, पिछले साल भी गर्मियों में हुई थी बिजली की समस्या, लाइट न आने की वजह से करीब तीन दिनों तक हवा, पानी और बिजली के लिए तरसे थे। बहुमंजिला इमारतों में रहने वाले लोगो ने जमकर हंगामा काटा।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के मैनावती मार्ग स्थित एनआरआई सिटी में आक्रोशित निवासियों का बिल्डर की अव्यवस्थाओं के खिलाफ धरना प्रर्दशन जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *