सोमवार से शुरू हुई नरोना से फूलबाग के बीच वन-वे व्यवस्था
कानपुर नगर, कानपुर के नरोना चौराहा से लेकर फूलबाग के बीच सोमवार से वन-वे व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। इस व्यवस्था के लागू होने के साथ ही यातायात व्यवस्था में तो सुधार तो होगा ही, साथ ही राहगीरो तथा वाहन चालकों को भी जाम जैसी समस्या से निजाद मिलेगी।
नरोना चौराहा से फूलबाग के बीच सोमवार से शुरू हुई वन-वे व्यवस्था में नरोना से वाहन फूलबाग की ओर तो जा सकेंगे लेकिन कोई भी वाहन फूलबाग से नरोना चौराहे की ओर नही जा सकेगा। ऐसे वाहन चार्लिस चौरहा, झाड बाबा से होकर पनचक्की होते हुए नरोना की ओर जा सकेंगे। वहीं डीसीपी यातायात आरती सिंह के अनुसार मूलगंज चौराहे पर लगाई गयी लोहे की बैरियरो हटावा कर स्थाई रूप से सीमेंटेड बैरियरों को लगवाया गया है, क्योकि लोग नियमों का पालन न करते हुए लोहे के बैरियर को अपनी सुविधानुसार हटा देते थे। साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव के कारण फोर्स की कर्मी है और इस लिए कार्य संचालन के लिए वन-वे व्यवस्था में सिविल डिुेंस के जवानों की सहायता ली जा रही है।