ए आ बी ई पास नवागंतुक अधिवक्ताओं को किया गया सम्मानित

अधिवक्ता परिवार में सम्मिलित ए आइ बी ई पास नवागंतुक अधिवक्ताओं का बार एसोसिएशन हाल में हुआ सम्मान

 

अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित नवागंतुक अधिवक्ता सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि प्रमोद द्विवेदी अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन का माला और अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया उसके बाद विशिष्ठ अतिथि अशोक श्रीवास्तव सुनील भल्ला भानु द्विवेदी को सम्मानित किया गया इसके उपरांत मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा ए आई बी ई पास कर अधिवक्ता परिवार में सम्मिलित होने वाले नवागंतु अधिवक्तातओं को माला बैंड और बैज लगाकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर प्रमोद द्विवेदी अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा की युवा अधिवक्ताओं को नामवर अधिवक्ता बनने के लिए निरंतर नवीनतम विधि व्यवस्थाओं के साथ न्यायालय में जाने से पूर्व अपने पक्ष की संपूर्ण तैयारी कर लेनी चाहिए ।सभी नवागंतुक अधिवक्ता नित्य नई विधिक व्यवस्थाओं की जानकारी करें खूब पढ़े खूब बढ़े ।

संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि युवा अधिवक्ता हमारे कल के भविष्य हैं युवा अपनी संस्था और वरिष्ठ जनो का सम्मान करने के साथ जितना पुस्तकालय का उपयोग करेंगे उतना ही आगे बढ़कर वो नाम चीन अधिवक्ता बनेंगे। अधिवक्ता वृत्ति में युवा अधिवक्ता बड़ी संख्या में आएं । इसके लिए आवश्यक है कि अधिवक्ताओं की अधिकाधिक सामाजिक सुरक्षा की होनी चाहिए।

प्रमुख रूप से नवागंतुकों के लिए युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना के साथ अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर योजना अधिवक्ता आवास योजना अधिवक्ता पेंशन योजना और अधिवक्ताओं की सुरक्षा और जीवन रक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम आदि का होना नितांत आवश्यक है जिसके लिए हम निरंतर प्रयत्नशील है

अंत में अरविन्द दीक्षित ने युवा अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित ।

सम्मानित किए जाने वाले अधिवक्ताओं में शिवम मिश्रा स्वप्निल शर्मा आकाश यादव अभिषेक शुक्ला शिवम श्रीवास्तव अविनाश पाल अमित गौतम सत्यम गुप्ता श्रवण निषाद मनीष कटियार श्याम सिंह अरुणेश निषाद अभिषेक यादव नेहा मिश्रा अर्चना कुमारी सादिया सादिक प्रगति गुप्ता बरखा शुक्ला नवनीत कटियार विनय दिवाकर एस एम कबीर आदि कुल 79 नवागंतुक अधिवक्ता रहे ।

कार्यक्रम में भानु द्विवेदी अरविंद दीक्षित अभिनव तिवारी विजय सागर प्रशांत शुक्ला आशीष गुप्ता अतुल सिंह संजीव कपूर राजुल श्रीवास्तव शिवम गंगवार इंद्रेश मिश्रा के के यादव रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *