बीमारी और डर के साए में जी रही जनता
डेढ़ महीने से खुदी सड़क, पनप रहे मच्छर; बदबू ने किया जीना दूभर
कानपुर,हमीरपुर रोड से लगा वार्ड नं 14 अब शहर से अलग कर दिया गया है, और इसे अलग कराने वाला कोई और नहीं यहां के ‘पार्षदपति‘ सुनील कनौजिया हैं। आलम यह है कि मेनरोड को इस क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क पूरी की पूरी खुदी हुई है। खोदाई के दौरान सीवर का चैंबर टूट जाने से सड़क नाले के पानी से बजबजा रहा है, जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। आसपास के लोग डेढ़ महीने से इस आपदा को झेलने पर मजबूर हैं, पर कहीं कोई सुनवाई नहीं है। लोगों के अनुसार गंदगी के कारण अब क्षेत्र में बीमारियां भी फैलने लगीं हैं। क्षेत्र के अंदर घुसने पर यहां बने दो पार्क भी बदहाली की यही दास्तां बता रहे हैं। साफ-सफाई और सुविधा के नाम पर पूरे क्षेत्र की अनदेखी ने मानो इस पूरे क्षेत्र को ही बीमार बना दिया है। घर से बाहर निकलते ही टूटी हुई सड़क, उसपर दिनभर सीवर से रिस रहे पानी की बदबू। यह गंदगी, जो अब पीने के पानी तक पहुंच गई है। सीवर के पानी में पनप रहे मच्छर नंगी आंखों से देखे जा सकते हैं। यहां के लोगों का दावा है कि पिछले तीन-चार सालों से वे दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। जलसंकट के कारण ट्यूबवेल खोदाई का काम होना था, पर ट्यूबवेल तो खुदी नहीं पूरी सड़क जरूर खुद गई। साथ ही कई घरों के छज्जे भी तोड़ने की कवायद की जानी है जिसमे कुछ कानूनी पेंच फसे है,
पार्षदपति सुनील कनौजिया का कहना है कि ट्यूबवेल खोदाई के लिए प्लांट लाया जा रहा था जिससे सड़क और छज्जों को तोड़ना पड़़ा। डेढ़ महीने से अधिक हो गए हैं पर अभी तक प्लांट का कोई अता-पता नहीं है। लोगों के मन में इस दुर्दशा को लेकर एक तरह की मायूसी और निराशा घर करने लगी है।