टेंट में कार्यकर्ताओं के बैठने एवम रात में रुकने को व्यवस्था भी करवाई गई हैं।
कानपुर, नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी हेतु इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी 44 अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजाराम पाल द्वारा गल्ला मंडी में टेंट लगाकर (ईवीएम निगरानी वॉर रूम) बनाया गया था । टेंट में कार्यकर्ताओं के बैठने एवम रात में रुकने को व्यवस्था भी करवाई गई हैं। आज रविवार सुबह से ही इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से टेंट में बैठे मिले एवम शाम को प्रत्याशी राजाराम पाल स्वयं स्ट्रांग रूम की निगरानी करने पहुंचे एवं वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया तथा अपने कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से मुस्तैदी के साथ निगरानी करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। दिन में सियाराम पाल कार्यकर्ताओं के साथ गल्ला मंडी पहुंचे एवम सभी विधानसभा के स्ट्रॉन्ग रूम का निरक्षण किया लोकसभा एजेंट सुरेन्द्र पाल द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग भी देखी गई। सियाराम पाल ने बताया कि निरंतर 24 घंटे उनकी टीम निगरानी के लिए हाजिर रहेगी । प्रमुख रूप से जितेंद्र यादव,सोनू यादव, ललित पाल,महेश यादव,रामसिंह कठेरिया, धीरेंद्र प्रताप सिंह,विजय पाल,रमाकांत पासवान, रघुवीर यादव,नियाज सिद्दीकी, उपेन्द्र कटियार, महेश पाल,विजय पाल,दिलीप पाल,उदयवीर भदौरिया,सी के यादव, नवल तिवारी आदि रहे!