कानपुर
थाना रेल बाजार क्षेत्र में स्थित रेल पटरी के किनारे एक व्यक्ति के सिर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है आनन फानन में राहगीरों ने इसके सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सिर को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए परीक्षण करा जांच पड़ताल में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक एडीसीपी लखन यादव ने बताया की थाना रेलबाजार इलाके में स्थित रेलवे लाइन पटरियों के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सिर मिला है जिसका धड़ नही है बरामद होने की सूचना पर , FSL टीम द्वारा साक्ष संकलन किए जा रहे है।बरामद हुए सिर को पोस्ट मार्टम के लिए भेज डॉक्टरों से पहचान कराई जा रही है।और साथ ही धड़ की खोजबीन शुरू कर दी।वही अज्ञात व्यक्ति का सिर मिलने से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है।