कानपुर
कानपुर से अपहृत दो किशोरियों के अपहरण कर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
बीते दिनों कल्याणपुर थाना क्षेत्र से दो किशोरियों को दो युवक शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर अपने साथ ले गए थे। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो किशोरियों के परिजनों ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।किशोरियों की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने झांसी रेलवे स्टेशन से दोनों किशोरियों सहित दो अपहरण कर्ताओं को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बीते 15 मई को थाना कल्याणपुर में दो नाबालिक लड़कियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शादी का झांसा देकर भगा ले जाने के संबंध में पिता द्वारा दी गई तहरीर प्राप्त हुई, जिसमें पुलिस ने मुकदमा लिखते हुए किशोरियों की बरामदगी के लिए टीम गठित की गई पांच पुलिस टीम और सर्विलांस टीम व ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से थाना रावतपुर निवासी दो युवक शाकिर खान और अदनान खान के नाम प्रकाश में आए। पुलिस टीम ने दोनों युवकों को झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर किशोरियों की सही सलामत बरामदगी की है दोनों आरोपी हैदराबाद में रहकर टाइल्स पत्थर का काम करते थे। कुछ महीनों से दोनों आरोपी किशोरियों के संपर्क में थे।अभी दोनों किशोरियों के बयान लिए जा रहे हैं जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।