कानपुर

 

कानपुर के कॉलेक्टरगंज में नगर निगम के प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का व्यापारियों ने किया विरोध ।

 

नगर निगम अधिकारियों पर भाजपा को बदनाम करने और कूटरचित षड्यंत्र का लगाया आरोप ।

 

कानपुर के कॉलेक्टरगंज में कानपुर के ही नही आस-पास के कईसौ किलोमीटर से व्यापारी आ कर थोक समान की खरीददारी करता है, जिस कारण नगर निगम अपने रेवेन्यू को बढ़ाने की संभावना के चलते यहां पर 2900 सकवारफीट एरिया में शॉपिंग काम्प्लेक्स बनवाना चाहता है । चुनाव से पहले हुई कार्यकारिणी की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया, जिसे पास भी करवा लिया गया । आज जब नगर निगम अधिकारियों की एक टीम वहां दुकानदारों के नाम व पते नोट करने पहुंची तो व्यापारियों ने इकट्ठा हो कर इसका जोर शोर से विरोध किया । व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम के कुछ अधिकारी जान बूझ कर भाजपा को बदनाम करने का कार्य कर रहे है, जब उनकी महापौर और विधानसभा अध्यक्ष से पहले ही इस विषय पर बात हो चुकी है कि चुनाव के बाद इस विषय पर व्यापारियों के साथ बैठक कर कोई न कोई हल निकाला जाएगा क्योंकि यहां के दुकानदार कई पीढ़ियों से यहां व्यापार करते आ रहे है फिर भी विगत दो दिनों से अधिकारी बाजार में क्यों घूम रहे है ? भाजपा विरोधी नजरिये के चलते ही वह ऐसा कर रहे है, शायद उन्हें भृम हो गया है की देश मे सरकार बदल रही है । यदि नगर निगम अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नही आते तो व्यापारी एकजुट हो कर इसका विरोध करेंगे ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *