कानपुर नगर के नर्वल थानाक्षेत्र के पाली चौकी अंतर्गत खझौली मोड में बनी मार्केट में हुई लाखों की चोरी ।
मार्केट में चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर लाखों का अनाज किया पार ।
कानपुर के नर्वल थानाक्षेत्र अंतर्गत पाली चौकी के खजौली मोड़ में बनी मार्किट में अनाज की दुकान का शटर काट कर और ताला तोड़ कर लाखों रुपये का अनाज चोरों ने पार कर दिया । दुकान मालिक अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने शटर तोड़ कर उनकी दुकान से 50 बोरा गेंहू, 45 बोरा चोकर, 1 बोरा मूंग, 5 कुंतल का एक तराजू पार कर दिया है । जिनकी कुल कीमत लाखों में है । उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही की बात कही है ।