कानपुर ब्रेकिंग
थाना फजल गंज के अंतर्गत आर एल केमिकल( रसायन उद्योग) के 30 साल पुराने ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मृतक के परिजनों व गांव वालों ने आर एल केमिकल के गेट पर शव को रख कर प्रदर्शन किया।
मृतक राम जीवन पाल के भाई राम सिंह पाल ने बताया। कि मालिक विवेक गुप्ता व मैनेजर सुमित यादव बीमारी में भी डरा धमका के भाई से जबरदस्ती काम करवाते थे।और ये बताया भाई की मौत की सूचना न मालिक ने दी और न मैनेजर ने किसी अन्य व्यक्ति से सूचना प्राप्त हुई।भारी तनाव को देखते हुए मौके पर फजल गंज थाने का फोर्स मौजूदरहा।मुवावजे की मांग की जा रही है।फजल गंज थाना प्रभारी सुनील सिंह दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रहे हैं।इंडस्ट्रियल स्टेट फ़ज़ल गंज के फैक्ट्री मालिकों का कर्मचारियों के साथ ये अमानवीय व्यवहार वाकई चिंताजनक है।